- पुलिस ने हथियार किया जब्त
Dhanbad : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़काबाद में उपद्रवियों ने काली पूजा स्थल पर फायरिंग कर दी. इस घटना में दो युवक घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.
सूत्रों के अनुसार, खड़काबाद में काली पूजा के दौरान लगे मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. इसी बीच स्थानीय पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान का बेटा अब्दुल रूमान और साला मुशर्रफ आलम उर्फ शेरू हथियार के साथ मेला परिसर में पहुंचे और उपद्रव मचाने लगे.
जब पूजा कमिटी के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. स्थिति बिगड़ने पर शेरू ने तीन राउंड फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर ली गई है.
इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय–1 शंकर कामती ने बताया कि घटना स्थल से कारतूस का खोखा नहीं मिला है. पुलिस यह जांच कर रही है कि घायल युवक गोली लगने से जख्मी हुए हैं या भगदड़ में घायल हुए हैं. जब्त की गई बंदूक लाइसेंसी है या अवैध इसकी भी जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment