बीसीसीएल व पुलिस की टीम अलर्ट, गैस रिसाव बंद करने का प्रयास जारी
Dhanbad : बीसीसीएल झरिया क्षेत्र के केंदुआडीह स्थित राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला और 5 नंबर व आसपास के इलाकों में बुधवार की सुबह अचानक तेज दुर्गंध के साथ जहरीली गैस फैल गई. गैस रिसाव की सूचना से इलाके में अफरातफरी मच गई. करीब एक हजार आबादी वाले इलाके में दो दर्जन से अधिक लोग गैस की चपेट में आकर बीमार हो गए. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान एक परिवार के पालतू तोते की मौत हो गई, जिससे लोगों में दहशत और बढ़ा गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही हवा में तीखी दुर्गंध फैलने लगी. इससे कई लोगों को सिरदर्द, उल्टी, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायतें होने लगीं. कुछ परिवारों ने एहतियातन अपने घर अस्थायी रूप से खाली कर दिए. स्थानीय निवासी रामकिशन ने बताया कि गैस की वजह से उनका पालतू तोता मर गया. वहीं, महेश गोस्वामी की छोटी बच्ची घर से बाहर निकलते ही चक्कर खाकर गिर पड़ी. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने इसे जहरीली गैस का असर बताया है.
सूचना मिलते ही बीसीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर, केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडे व अन्य अधिकारी गैस डिटेक्टर मशीन के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में अनुमान लगाया गया कि जीएम गेस्ट हाउस के समीप झाड़ियों के आसपास की जमीन से गैस निकल रही है. लेकिन कौन सी गैस है और रिसाव का सटीक स्रोत अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के सेफ्टी ऑफिसर तुषार कांत ने बताया कि इलाके के आसपास की खाली जगहों में गैस मौजूद होने की आशंका है. गैस का प्रतिशत अभी नहीं पता चला है, लेकिन दुर्गंध काफी तेज है. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है और गैस रिसाव बंद करने का प्रयास जारी है. बीसीसीएल एजेंट लखन लाल बरनवाल ने बताया कि गैस की लोकेशन का पता लगाने के लिए लगातार जांच चल रही है. जैसे ही सटीक स्रोत मिलेगा उसे बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने बताया कि टीम गैस का रिसाव रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment