BCCL व DGMS के विरोध में जमकर हुई नारेबाजी
Dhanbad : धनबाद के केंदुआडीह गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्र के लोगों का आक्रोश अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है. क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को कोयलांचल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले BCCL व DGMS के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. इस मार्च में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह भी शामिल हुईं. लोगों ने BCCL व DGMS के किलाफ जमकर नारेबाजी की. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
प्रदर्शनकारी हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते चल रहे थे. केंदुआडीह क्षेत्र में प्रदूषण बंद करो या फिर आउटसोर्सिंग बंद करो, BCCL गैस रिसाव बंद करो नहीं तो कोयला बाहर नहीं जाएगा, DGMS लापरवाही तुम्हारी जान जा रही हमारी जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
आक्रोश मार्च की शुरुआत केंदुआडीह चिल्ड्रन पार्क से हुई और पूरे प्रभावित क्षेत्र से गुजरा. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि गैस रिसाव की घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी बीसीसीएल व डीजीएमएस की ओर से कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाया गया. इससे लोगों की जान और स्वास्थ्य पर लगातार खतरा बना हुआ है.
जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि केंदुआडीह के लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन से प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गैस रिसाव पर तत्काल नियंत्रण की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो पूरे कोयलांचल में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment