Search

धनबाद पुलिस ने बंद मकान से चार जिंदा बम के साथ एक आरोपी को दबोचा

Dhanbad : धनबाद पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र से चार जिंदा बम बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है जिसने आपसी रंजिश के चलते हत्या की योजना बनाई थी.

Uploaded Image

शनिवार को सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने जोरापोखर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस सफलता की जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि धनबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भौंरा क्षेत्र के 7 नंबर स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यायल के समीप एक बंद मकान में कुछ विस्फोटक सामग्री (बम) छिपाकर रखी गई है.

 

सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस निरीक्षक जोरापोखरा अंचल आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. शुक्रवार की देर रात को टीम ने बताए गए घर पर छापेमारी की.

 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर की सघन तलाशी ली और वहां से चार जिंदा बम बरामद किए. पुलिस ने मौके से इमामुद्दीन अंसारी उर्फ सोनू नामक एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने आपसी रंजिश और पुराने विवाद को लेकर एक विरोधी समूह के सदस्यों की हत्या करने के लिए ये बम खरीदे थे. 

 

हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ के दौरान बमों की खरीद-फरोख्त और इस साजिश से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली हैं. पुलिस को यह भी पता चला है कि इस योजना में कौन-कौन लोग टारगेट पर थे.

 

पुलिस ने इस संदर्भ में भौंरा थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले और पूर्व में हुई अन्य वारदातों के बीच किसी भी संभावित लिंक की गहनता से जांच की जा रही है. 

 

धनबाद पुलिस की एक समर्पित टीम (Dedicated Team) इस पूरे प्रकरण की आगे की कड़ी का अनुसंधान कर रही है ताकि इस बम कांड के पीछे के पूरे गिरोह और साजिश का पर्दाफाश किया जा सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp