: अनियंत्रित कार ने घर में सोये व्यक्ति को रौंदा, मौत, आक्रोशितों ने की सड़क जाम इसे भी पढ़ें - सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-cylinder-burst-during-gas-refilling-one-laborer-seriously-injured/">सिंदरी
: गैस रिफलिंग के दौरान फटा सिलेंडर, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल
मैनेजर राय और अरूप चटर्जी कोयला कारोबारी को करता था ब्लैकमेल
आरोप है कि मैनेजर राय के साथ मिलकर अरूप चटर्जी कोयला कारोबारी को ब्लैकमेल करता था. जिसे लेकर धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चनचनी निवासी राकेश कुमार ने गोविंदपुर थाना में अरूप चटर्जी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बीते 27 जून को गोविंदपुर थाना में अरूप चटर्जी के खिलाफ केस नंबर 233/22 दर्ज हुआ था. अरूप चटर्जी पर 193, 386, 387, 418, 420, 468, 469, 500, 503, 120,(B), आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है. इसे भी पढ़ें - ड्रैगन">https://lagatar.in/dragon-moves-talks-here-chinese-army-maneuvers-near-pangong-lake-video-surfaced/">ड्रैगनकी चाल, इधर बातचीत, उधर पैंगोंग झील के पास चीनी सेना ने किया युद्धाभ्यास, वीडियो सामने आया
पैसा देने के बाद भी चलाया फर्जी न्यूज
राकेश कुमार के द्वारा की गयी शिकायत में कहा गया है, कि पैसा देने के बाद भी उसने चैनल पर मेरे खिलाफ झूठा न्यूज चलाया और दोबारा ज्यादा पैसे की मांग की गयी. इस पर मैंने पैसा देने से साफ इनकार कर दिया. मेरे द्वारा विरोध करने पर चलाए गए न्यूज का आधार क्या है, तब news11 द्वारा एक लेटर भेजा गया, जो परमेश्वर नाथ राय उर्फ मैनेजर राय द्वारा दिया गया था. उसने यह भी बताया कि मेरे पास तुम्हारी फैक्ट्री की सीसीटीवी फुटेज है. तब मुझे पता चला कि कहां से मेरी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. मुझे आशंका है, कि जितने भी असामाजिक तत्वों का कॉल आता था, वह सब हमारी फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आता था. मैनेजर राय और अरूप चटर्जी मेरे कैंपस की सीसीटीवी फुटेज कई असामाजिक तत्वों को देते थे. इसकी पुष्टि मैनेजर राय की चिट्ठी और मैनेजर राय द्वारा मेरे कैंपस की तरफ लगाए गए, कैमरे से होता है. मेरी फैक्ट्री पर न्यूज चलने के बाद खनन विभाग का रेड हुआ, जो मामला अभी कोर्ट में है. मेरे यहां छापेमारी के बाद दोबारा अरूप चटर्जी ने खबर भिजवायी कि नजारा देख लिया ना, पैसा भेजो वरना और बर्बाद होने के लिए तैयार रहो. मेरे द्वारा इंकार करने पर मेरी फैमिली और मेरे ससुर, बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जी को भी बदनाम करने की बात कही गई. इसे भी पढ़ें - अरुणाचल">https://lagatar.in/arunachal-pradesh-19-workers-engaged-in-construction-work-on-china-border-killed-feared-drowning-in-kumi-river/">अरुणाचलप्रदेश : चीन बॉर्डर पर निर्माण कार्य में लगे 19 मजदूरों की मौत, कुमी नदी में डूबने की आशंका
अरूप चटर्जी और मैनेजर राय से जान माल का खतरा बना हुआ है
राकेश कुमार द्वारा की गयी शिकायत में कहा गया है, कि मेरी फैक्ट्री की जमीन को news 11 के द्वारा अवैध करार दिया गया. मेरे द्वारा इसका सूत्र मांगने पर न्यूज़ 11 का कहना है, कि मैं जो चाहता हूं सरकारी आदेश निकलवा लेता हूं. मेरे खिलाफ भी झूठा साक्ष्य का सहारा लेकर अरूप चटर्जी और मैनेजर राय ने एक नियोजित षडयंत्र के तहत मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की नीयत से झूठे पत्र का सहारा लेकर मुझसे रंगदारी के रूप में छह लाख लिए और भयादोहन करने के लिए और पैसे की मांग करने लगे. इस पूरे प्रकरण से मेरे और मेरे परिवार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.मुझे अरूप चटर्जी और मैनेजर राय से जान माल का खतरा बना हुआ है. इसे भी पढ़ें - गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-by-269-points-hcl-tech-shares-fell-1-31-percent/">गिरावटके साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 269 अंक टूटा, एचसीएल टेक के शेयर 1.31 फीसदी लुढ़के [wpse_comments_template]

Leave a Comment