Dhanbad : दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. इसको लेकर पुलिस लाइन में शुक्रवार को व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों ने भीड़ नियंत्रण और आकस्मिक स्थिति से निपटने का अभ्यास किया. इस मॉक ड्रिल में दंगा नियंत्रण बल, महिला पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस को भी शामिल किया गया.
श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम माहौल देने पुलिस की जिम्मेदारी
एसएसपी प्रभात कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा में जिलेभर से लाखों श्रद्धालु विभिन्न पूजा पंडालों और मेलों में पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम माहौल उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है.
प्रभात कुमार ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य पुलिस बल को आपात परिस्थितियों, भगदड़ की स्थिति और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करना है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होंगे खास इंतजाम
एसएसपी ने बताया कि प्रमुख पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया जाएगा. सुरक्षा बढ़ाने के लिए वॉच टावर लगाए जाएंगे और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जा रहे हैं.
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है.
निर्धारित पार्किंग स्थल पर गाड़ी खड़ा करने की अपील
प्रभात कुमार ने श्रद्धालुओं से अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने की अपील की, ताकि जाम और अव्यवस्था की स्थिति न बने. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है. त्यौहार के दौरान पुलिस पूरी तरह सतर्क और चौकन्नी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment