Dhanbad : धनबाद के जिले के निरसा थाना की पुलिस ने भालजोरिया गांव स्थित अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जीता सिंह के पक्के मकान में अंग्रेजी और देसी शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी. घर के अंदर टेबल-कुर्सियां, आधी भरी शराब की बोतलें, ग्लास और सिगरेट के पैकेट बिखरे मिले. पूछताछ में गृहस्वामी जगजीती कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कमरे के पलंग के अंदर से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब, बीयर और करीब नौ लीटर महुआ शराब बरामद की. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि जगजीत सिंह उर्फ जीता सिंह अवैध शराब की बिक्री का धंधा करता आ रहा है. उसके खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment