Dhanbad : वर्षों से चले आ रहे पिता-पुत्र के बीच मकान विवाद में आखिरकार न्याय की जीत हुई. अदालत के आदेश के बाद पिता रविंद्र कुमार सिंह को मकान का कब्जा दिलाने के लिए शुक्रवार को धनबाद जिला प्रशासन व पुलिस की टीम हाउसिंग कॉलोनी पहुंची. दंडाधिकारी व स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कानूनी प्रक्रिया के तहत मकान खाली कराया गया. मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता शशि शेखर विश्वकर्मा ने बताया कि रविंद्र कुमार सिंह और उनके पुत्र के बीच पिछले कई वर्षों से जमीन और मकान के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में लंबित था, जिसमें अब अदालत ने पिता रविंद्र कुमार सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया है.
उन्होंने बताया कि अदालत से फैसला आने के बाद भी मकान पर कब्जा नहीं मिल रहा था. पुत्र के मकान खाली नहीं करने पर रविंद्र कुमार सिंह ने कोर्ट से मकान का कब्जा दिलाने के लिए गुहार लगाई. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद मकान को कब्जा मुक्त कराया गया.