Search

धनबाद पुलिस को जल्द मिलेंगे 4 इंटरसेप्टर व्हीकल, ट्रैफिक व्यवस्था होगी मजबूत

SSP ने किया धनबाद थाना का निरीक्षण, दिए निर्देश

Dhanbad : धनबाद में बेहतर पुलिसिंग व ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसपी प्रभात कुमार लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने मंगलवार को धनबाद थाना का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एसएसपी ने कहा कि धनबाद में बेहतर पुलिसिंग देना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है. वर्तमान में जिले में 150 पेट्रोलिंग बाइक के साथ पुलिस गश्ती प्रभावी ढंग से चल रही है. धनबाद पुलिस के बेड़े में जल्द ही चार नए इंटरसेप्टर व्हीकल शामिल होंगे, जिनकी मदद से शहर में वाहनों की स्पीड मॉनिटरिंग और ट्रैफिक व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा.


 उन्होंने कहा कि थानों और ओपी का निरीक्षण लगातार जारी है. ताकि थाना स्तर पर पुलिस के कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाई जा सके. उन्होंने कहा कि लंबित मामलों (कांडों) के निष्पादन को लेकर पहले ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. दिसंबर तक लंबित कांडों की संख्या को दो हजार से नीचे लाने का लक्ष्य है. इसके लिए थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सभी पुलिस पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि वे प्राथमिकता से मामलों का निबटारा करेंगे.


एसएसपी ने धनबाद थाना भवन और पुराने एसएसपी आवास का भी जायजा लिया. दोनों परिसरों में सुधार को लेकर पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp