Search

धनबादः प्रिंस खान के धमकी भरे वीडियो से हड़कंप, एसएसपी बोले- पुलिस सतर्क

प्रिंस खान की फाइल फोटो.

Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान का धमकी भार ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धनबाद कोयलांचल में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में प्रिंस खान टी-शर्ट में नजर आ रहा है. उसके आसपास कई अत्याधुनिक हथियार दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वह गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरगना फहीम खान और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है.


यह पहला मौका नहीं है, जब प्रिंस खान का ऐसा वीडियो सामने आया हो. ताजा वीडियो में वह खुलेआम यह कहता दिखाई दे रहा है कि उसके पास हथियारों का जखीरा है. वह फहीम खान और उसके परिवार को गोली से उड़ा देने की बात कर रहा है. वीडियो में वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पुलिस को भी खुली चुनौती दे रहा है.


वायरल वीडियो में प्रिंस खान यह दावा भी करता दिखाई दे रहा है कि पुलिस उसे पकड़ नहीं सकती. यदि कभी पुलिस उसे गिरफ्तार करने आती है तो वह खुद को गोली मार लेगा. वीडियो में वह स्वयं को दुबई में होने का दावा करते हुए पुलिस को चुनौती देता  दिखाई दे रहा है. वीडियो को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने स्थिति स्पष्ट की है.

 

एसएसपी ने कहा कि इस प्रकरण में पुलिस अपनी जिम्मेदारी तत्परता से निभा रही है. पुलिस पूरी तरह सतर्क है.यदि कहीं कोई तकनीकी या कानूनी अड़चन आती है तो उसे दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. वायरल वीडियो से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp