Search

धनबाद : पुलिस सभा में सुनी गईं जवानों की समस्याएं ,कई का समाधान

Dhanbad :   धनबाद पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र में गुरुवार को पुलिस सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर जिले के विभिन्न शाखाओं से पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए. सभा में एसएसपी प्रभात कुमार ने जवानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकांश मामलों का त्वरित समाधान करने का भरोसा दिलाया.

 

एसएसपी प्रभात कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों के हित विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. जबकि कुछ व्यक्तिगत और जटिल मुद्दों पर जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

 

प्रभात कुमार ने बताया कि सभा में बीते 12 अगस्त को पुलिस सभा में उठाए गए मुद्दों की प्रगति पर भी चर्चा की गई. एसएसपी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस बल के भीतर संवाद मजबूत होता है और जवानों की कठिनाइयों को समय पर दूर करने में मदद मिलती है. 

 

एसएसपी ने कहा कि सभा के दौरान एक अहम निर्णय लेते हुए एसआई पद पर कार्यरत एक अधिकारी को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दी गई है. इस घोषणा से उपस्थित पुलिसकर्मियों में उत्साह और मनोबल में वृद्धि देखी गई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp