Search

धनबादः बेलगड़िया टाउनशिप के मकानों को लीज पर देने की प्रक्रिया तेज

BCCL, JRDA व सब रजिस्ट्रार को योजना तैयार करने का निर्देश

Dhanbad : झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (JRDA) के तहत बेलगड़िया टाउनशिप में आवंटित मकानों को लीज पर देने की प्रक्रिया तेज हो गई है. धनबाद के डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उन परिवारों को मकान की लीज डीड (पट्टा) प्रदान करने के संबंध में चर्चा हुई जो पहले से टाउनशिप में रह रहे हैं या जिन्हें हाल ही में मकान आवंटित हुए हैं.

 डीसी ने बीसीसीएल के जीएम इस्टेट, जीएम झरिया मास्टर प्लान, सब रजिस्ट्रार व जेआरडीए को आपसी समन्वय के साथ सुव्यवस्थित योजना तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि लीज प्रक्रिया को पारदर्शी व सुगम बनाया जाए, ताकि लाभुकों को जल्द से जल्द कानूनी रूप से मकान का अधिकार प्राप्त हो सके. बैठक में बीसीसीएल के जीएम इस्टेट, जीएम झरिया मास्टर प्लान, सब रजिस्ट्रार धनबाद और JRDA की पूरी टीम मौजूद रही. सभी को तय समयसीमा के भीतर जिम्मेदारियों के निर्वहन का निर्देश दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp