Search

धनबादः आर्मी जवान के बंद घर से लाखों की संपत्ति चोरी

Dhanbad : धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. मकान मालिक आर्मी जवान संजीव कुमार सिंह अपने परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए हैं. चोरी का खुलासा शुक्रवार की सुबह तब हुआ, जब स्थानीय लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा और अंदर का सारा सामान बिखरा पाया. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत धनसार थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया और घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द पकड़ा जा सके.

स्थानीय लोगों के अनुसार, चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और कीमती जेवरात, नकदी और अन्य घरेलू सामान लेकर फरार हो गए. घटना के बाद के इलाके में भय का माहौल है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती तेज करने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि चोरी की सूचना स्थानीय लोगों से मिली है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई है. मकान मालिक के लौटने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कुल कितनी संपत्ति की चोरी हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp