Search

JSSC-CGL पेपर लीक केस: CID जल्द पूरी कर लेगी जांच, जानिए अब तक क्या हुआ

Ranchi: पिछले वर्ष हुई JSSC-CGL परीक्षा में हुई पेपर लीक केस की CID जांच जारी है. सीआईडी का दावा है कि एजेंसी जल्द ही इस केस में अपनी जांच पूरी कर लेगी. यह जानकारी हाईकोर्ट में एक मामले को सुनवाई के दौरान सामने आई है. अब तक JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक केस में CID ने दो चार्जशीट दाखिल की है. 


पहली चार्जशीट गौरव कुमार और अभिलाष कुमार के विरुद्ध सीआईडी ने अपनी जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है. 
वहीं दूसरी चार्जशीट में संदीप त्रिपाठी, मनोज कुमार, आईआरबी के निलंबित जवान कुंदन कुमार, कुंदन कुमार के साथ मिलकर एजेंट का काम करने वाले रामनिवास राय, रामनिवास के भाई निवास राय, रामनिवास के भतीजे कविराज उर्फ मोटू, रॉबिन कुमार, अखिलेश कुमार, विवेक रंजन, कौशलेंद्र उर्फ राहुल कुमार, कृष्णा स्नेही के नाम शामिल हैं. 


इसके अलावा CID इस बिंदु पर भी अपनी जांच कर रही है कि पेपर लीक का मुख्य मास्टरमाइंड कौन था. दरअसल पिछले वर्ष 21 सितम्बर और 22 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में JSSC-CGL परीक्षा  तीन पालियों में आयोजित की गयी थी. जिसमें सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था.

 

Follow us on WhatsApp