Search

धनबादः बेलगड़िया टाउनशिप में रोजगार सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं- डीसी

Dhanbad : झरिया मास्टर प्लान के तहत बनी बेलगड़िया टाउनशिप के विकास को लेकर बुधवार को बीसीसीएल के निदेशक मंडल के साथ बैठक की. बैठक में टाउनशिप में कौशल विकास व आजीविका सृजन के साथ जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. डीसी ने कहा कि बेलगड़िया के निवासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पानी, बिजली जैसी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं. ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

 बैठक में सूक्ष्म उद्यमों के विकास व आवश्यक संरचनाओं की स्थापना के लिए भूमि आवंटन, आजीविका के साधन के रूप में ई-रिक्शा का वितरण करने, प्राथमिक व मिडिल स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम परियोजना पर चर्चा हुई. एलटीएच का सत्यापन और गैर-एलटीएच परिवारों के प्रमाणीकरण के लिए जागरूकता अभियान में तेजी लाने, 6 मेगावाट के पावर ग्रिड की स्थापना, रूफ टॉप सोलर की स्थापना,  2 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, मुकुंदा व सुरंगा मौजा में एनटीएसटी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण आदि पर भी चर्चा हुई.

बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक (तकनीकी ऑपरेशन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, झरिया मास्टर प्लान के जीएम राजीव चोपड़ा, जेआरडीए के सलाहकार डीएन माहापात्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp