Dhanbad : धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित फूड फेस्ट में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम औचक छापेमारी की. जांच के दौरान नियमों की अनदेखी पाए जाने पर टीम ने फेस्ट में चल रहीं 8 दुकानों को नोटिस थमाया है.
फूड इंस्पेक्टर राजा कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मेले में लगे कुल 40 स्टालों का सघन निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि 8 स्टाल बिना वैध लाइसेंस के धड़ल्ले से खाद्य सामग्री बेच रहे थे. जांच के दौरान कई दुकानें बंद मिलीं, जिनकी सूची तैयार कर अलग से जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है. बिना लाइसेंस वाली 8 दुकानों को नोटिस जारी कर दुकानदारों को 7 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने और जरूरी दस्तावेज पेश करने को कहा गया है.
फूड इंस्पेक्टर राजा कुमार ने बताया कि विभाग को शिकायत मिल रही थी कि फेस्ट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है. शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने स्पष्ट किया कि न केवल दुकानदारों पर, बल्कि फेस्ट के आयोजक पर भी नियमों की अनदेखी के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा. बिना लाइसेंस और मानकों के विपरीत खाद्य सामग्री बेचने वालों पर विभाग की पैनी नजर है. जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment