Search

धनबाद रेल मंडल का स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न, वॉकथॉन से यात्रियों को किया गया जागरूक

Dhanbad :  धनबाद रेल मंडल में 2 अक्टूबर से चल रहा स्वच्छता पखवाड़ा बुधवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन धनबाद रेल प्रबंधक (डीआरएम) अखिलेश मिश्रा की अगुवाई में धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में वॉकथॉन का आयोजन किया गया.

 

इस अवसर पर वृक्षारोपण और अमृत संवाद कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों से संवाद स्थापित कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. वॉकथॉन में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मी, स्कूली बच्चे और आम नागरिक शामिल हुए.

 

स्वच्छता जनता के सहयोग से ही संभव : डीआरएम

इस मौके पर डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने कहा कि रेल प्रशासन और सफाई कर्मी स्टेशन को स्वच्छ रखने का हर संभव प्रयास करते हैं. लेकिन वास्तविक स्वच्छता तभी संभव है, जब यात्री स्वयं जागरूक हों. उन्होंने कहा कि यात्रियों के सहयोग से ही स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाया रखा जा सकता है.

 

अखिलेश ने बताया कि स्वच्छता को लेकर रेलवे  नियमित अभियान चला रहा है. लेकिन इस मुहिम की सफलता में जनभागीदारी ही सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है. यात्रियों से अपील की कि वे अपने आस-पास साफ-सफाई रखें और गंदगी फैलाने वालों को रोकें.

 

नगर आयुक्त ने दिया स्वच्छता का संदेश

धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि धनबाद जैसे बड़े शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है. लोग घरों का कचरा नगर निगम की सफाई गाड़ियों या निर्धारित कूड़ेदानों में ही डालें.

 

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दीवाली और छठ पर्व को देखते हुए नगर निगम द्वारा सड़कों और तालाबों की सफाई की जा रही है. लेकिन कुछ लोग घर का कचरा सड़क या तालाब में फेंक देते हैं. ऐसी प्रवृत्तियों से बचना जरूरी है, ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे. उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के इस समापन कार्यक्रम का उद्देश्य हर नागरिक को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाना था.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp