Dhanbad : हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के पास रेलवे में कार्यरत एक टेक्नीशियन चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा था. उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रेन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेक्नीशियन प्लेटफॉर्म से कुछ दूर पहले ही ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर जा गिरा. इस हादसे में युवक का दाहिना हाथ ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं.
सूचना मिलते ही प्रधानखंता आरपीएफ पोस्ट के हेड कॉन्स्टेबल बिजली राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद उसे एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान मो. शमशेर अंसारी को रूप में की गई. वह बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंगियाटांड का रहने वाला है. उसके आईडी कार्ड से यह भी पता चला है कि वह पूर्व रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति गंभीर है. रेलवे प्रशासन ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment