Search

पलामूः पुलिस ने साइबर अपराधियों से 2.63 लाख की राशि पीड़ितों को वापस दिलाई

Medininagar : मेदिनीनगर साइबर थाना पुलिस ने पिछले 15 दिनों में साइबर अपराध से जुड़े मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को 2,63,500 रुपए की राशि वापस दिलाई है. राशि की वापसी संबंधित बैंकों के सहयोग से वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में संभव हो सकी है. इनमें से कुछ मामलों का निस्तारण पहले ही कर लिया गया था. एनसीसीआरपी पोर्टल के जरिए शिकायतकर्ताओं के आवेदन और शपथपत्र के आधार पर धनवापसी की पुष्टि की गई. इसके बाद पोर्टल पर शिकायतों को बंद किया गया.


किन्हें कितनी राशि वापस मिली 


हिमालय कुमार पासवान- 1,10,000 रु.
किसान कुमार सिंह- 15,000 रु
मो. जीशान- 1,000 रु.
विभूति सिंह-  51,000 रु.
हजरत अंसारी- 30,000 रु.
सुरेन्द्र कुमार- 10,000 रु.
संजय कुमार- 32,000 रु.
साइरा बीबी- 11,500 रु.


सभी मामलों में फंड फ्रीज, लाभार्थी सत्यापन व अंतर-बैंक समन्वय की प्रक्रियाएं पूरी कर धनवापसी सुनिश्चित की गई. साइबर थाना ने बताया कि वह लोगों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने, धोखाधड़ी के मामलों में अधिकतम रिकवरी कराने और हर शिकायत के सटीक दस्तावेजीकरण के लिए सतत प्रयासरत है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp