Dhanbad : लगातार हो रही बारिश से धनबाद शहर सहित पूरे कोयलांचल का जनजीनव अस्त-व्यस्त है. शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सबसे गंभीर स्थिति नावाडीह स्थित नंदन अपार्टमेंट की है. परिसर व आसपास पानी भर जाने से अपार्टमेंट में रहने वाले करीब 250 लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और नौकरीपेशा वाले लोग सभी इस संकट से बुरी तरह प्रभावित हैं.
बच्चों के लिए स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. कई बार उन्हें अपार्टमेंट से दूर सड़क किनारे जाकर कपड़े बदलने पड़ रहे हैं. वहीं, कई बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. दफ्तर जाने वाले लोग भी जलजमाव के कारण समय पर घर से निकलने में असमर्थ हैं. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट में चारों ओर जलभराव की वजह से आपात स्थिति में बाहर निकलना बेहद कठिन हो सकता है.
उन्होंने बताया कि लिफ्ट पानी में डूब गया है. बिजली मीटरों में भी पानी भर गया है जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है. पिछले तीन वर्षों से हर बरसात में यही स्थिति हो रही है. निवासियों ने आरोप लगाया कि इलाके में एट लेन सड़क बनने के बाद जलजमाव की समस्या और भी गंभीर हो गई है. कई बार जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से शिकायत की गई, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
निवासियों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करते हुए जलजमाव की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है. ताकि उनकी जिंदगी सामान्य हो सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment