भक्तिमय माहौल में गूंजे गंगा स्त्रोत
Dhanbad : नमामि गंगे योजना के तहत बुधवार की शाम धनबाद का राजेंद्र सरोवर भक्ति और प्रकाश से जगमगा उठा. जिला गंगा समिति और धनबाद नगर निगम की ओर आयोजित गंगा आरती का शुभारंभ डीसी आदित्य रंजन व नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद भव्य दीपदान और गंगा आरती का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु और शहरवासी शामिल हुए. सरोवर किनारे दीपों की जगमगाहट और आरती की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो उठा.
बच्चों और युवाओं ने रंगोली, दीप प्रज्वलन व भजन-कीर्तन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. गंगा केवल एक नदी नहीं, हमारी संस्कृति और आस्था की जीवनरेखा हैं. दामोदर नदी को भी स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. राज्य व केंद्र सरकार के स्तर पर नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. लोगों की सहभागिता से ही यह अभियान सफल हो सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment