Dhanbad : धनबाद कोयलांचल के जांबाज नायक रणधीर प्रसाद वर्मा का 35वां शहादत दिवस 3 जनवरी को मनाया जाएगा. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभक्ति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. इस वर्ष श्रद्धांजलि सभा का मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक पद्मश्री डॉ. भारती बंधु होंगे. भारती बंधु अपनी रूहानी गायकी के जरिए शहीद की प्रतिमा के समक्ष अपनी भावांजलि अर्पित करेंगे.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भाग लेंगे. समारोह की अध्यक्षता धनबाद सांसद ढुल्लू महतो करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा व झरिया विधायक रागिनी सिंह शामिल शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से चल रही है.
आयोजकों के अनुसार, 3 जनवरी की सुबह 10 बजे रणधीर वर्मा चौक स्थित शहीद की प्रतिमा के समीप सशस्त्र पुलिस बल द्वारा शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया जाएगा. अतिथियों द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया जाएगा. इसके बाद संगीतमय कार्यक्रम शुरू होगा.
आयोजन समिति भृगुनाथ भगत ने बताया कि रणधीर प्रसाद वर्मा महज एक पुलिस अधिकारी नहीं थे, बल्कि साहस का दूसरा नाम थे. बैंक डकैती को रोकने के दौरान आतंकियों से लड़ते हुए उन्होंने जो सर्वोच्च बलिदान दिया उसे आज भी धनबाद ही नहीं बल्कि पूरा देश गर्व से याद करता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment