Ranchi : बिरसा चौक लंका कॉलोनी के रहने वाले एक ऑटो चालक के इकलौते बेटे, विवेक कुमार तिर्की (उम्र लगभग 20 वर्ष), को रिलायंस पेट्रोल पंप पर तेल लेते समय एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत घटनास्थल से फरार हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब विवेक अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार, विवेक अपने एक जनवरी को आने वाले जन्मदिन की तैयारी में जुटा था.
वह रात में अपने बर्थडे के लिए केक खरीदने के लिए घर से निकला था. मृतक विवेक कुमार तिर्की ऑटो चालक फूलचंद तिर्की का इकलौता पुत्र था. बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसके गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जहां एक जनवरी को घर में जश्न की तैयारी थी, वहीं अब मातम पसरा हुआ है.
घटना के तुरंत बाद पंप पर मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पेट्रोल पंप और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार कार और उसके चालक की पहचान की जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment