Search

धनबादः रिजनल डिप्टी डायरेक्टर ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, खामियां दूर करने के निर्देश

Dhanbad : स्वास्थ्य विभाग के हजारीबाग प्रमंडल के रिजनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एसपी मिश्र ने मंगलवार को धनबाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला औषधालय, वेयरहाउस व टीकाकरण केंद्रों का भी मुआयना किया. अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, दवा, साफ-सफाई और मरीजों की देखभाल की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया.


निरीक्षण के बाद डॉ. मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कई जगहों पर व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने वेयरहाउस के रखरखाव और रिनोवेशन पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को इस दिशा में जल्द पहल करने का निर्देश दिया. वैक्सीनेशन स्टोर में कमियों को दूर करने और दवा भंडारण प्रणाली को बेहतर बनाने की बात कही. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विभाग की प्राथमिकता गुणवत्ता आधारित स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना है.


 उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर  स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाया जाएगा. मरीजों को सुविधाजनक, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी आवश्यक कदम शीघ्र उठाए जाएंगे. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp