Ranchi : वन भूमि घोटाला में गिरफ्तार किए गए ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. विनय सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.
विनय सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की कोर्ट में सुनवाई हुई. उसकी ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने बहस की. वहीं, ACB की ओर से विशेष लोक अभियोजक अभिषेक कृष्ण ने बहस की.
विनय सिंह को ACB ने 26 सितंबर को हजारीबाग में हुए वन भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री से जुड़े केस में गिरफ्तार किया है. विनय सिंह के बाद ACB ने इसी केस के दूसरे आरोपी विजय सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया था. ACB ने इस मामले में कांड संख्या 11/2025 दर्ज की है.
Leave a Comment