Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में दर्ज पीआईएल मैनेज करने के लिए कैश के लेनदेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी अमित अग्रवाल के द्वारा पासपोर्ट रिलीज करने की मांग को लेकर दायर याचिका रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई.
मंगलवार की सुनवाई के दौरान अमित अग्रवाल और ED के अधिवक्ता की बहस पूरी हो गई जिसके बाद अब कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. अमित अग्रवाल ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें व्यावसायिक कारणों से 12 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक बांग्लादेश की यात्रा करनी है, इसलिए उन्हें उनका पासपोर्ट दिया जाए.
बता दें कि अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है. पीआईएल मैनेज करने से जुड़े केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यह शर्त रखी थी कि उन्हें अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा करना होगा, जिसके बाद उन्होंने अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा किया है. अमित अग्रवाल रांची में सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े केस में भी आरोपी हैं.
Leave a Comment