Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा में प्रशासन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के नेतृत्व निरसा सीओ रमेश कुमार रविदास, जबकि एनएचएआई के निगम बेहरा निगरानी कर रहे थे. यह अभियान फोरलेन सर्विस रोड में हटिया मोड़ से सिनेमा मोड़ तक करीब एक किलोमीटर में चलाया गया. इस दौरान टीम को कई जगहों पर फुटपाथ दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान अधिकारियों के साथ अभद्रता करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर निरसा थाना के हवाले कर दिया गया. अभियान में खासकर फुटपाथ व छोटे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिससे उनमें आक्रोश देखा गया.
दुकानदारों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उनकी दुकानों को उजाड़ दिया गया. जबकि दबंगों व पक्का निर्माण वालों पर कार्रवाई नहीं हुई. एक दुकानदार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि गरीबों की दुकानें तो उजाड़ दी गईं, लेकिन सामने वाला पक्का निर्माण जस का तस है. जबकि हम फुटपाथ पर ही दुकान लगाकर अपने बच्चों का भरण-पोषण करते हैं.
सीओ ने कहा कि अभियान एसडीओ के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है. जो भी अतिक्रमण की श्रेणी में आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. अभी यह कार्रवाई दिल्ली-कोलकाता लेन की सर्विस रोड पर की गई है. कोलकाता-दिल्ली लेन से अतिक्रमण हटाना अभी बाकी है. वहीं, एनएचएआई के अधिकारी निगम बेहरा ने कहा कि जिन निर्माणों का मुआवजा भुगतान नहीं हुआ है या मामला न्यायालय में लंबित है उन्हें फिलहाल नहीं तोड़ा गया है. हालांकि, यह स्थायी राहत नहीं है. भविष्य में उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment