Dhanbad : जिले के निरसा थाना क्षेत्र में एनएच-19 (दिल्ली–हावड़ा मुख्य मार्ग) पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सड़क पार कर रही बाइक सवार महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पूरा हादसा पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मृतका की पहचान निरसा के मागूडीह निवासी के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अपने पति के साथ बाइक से सड़क पार कर रही थी तभी अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि निरसा क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता और ट्रैफिक नियंत्रण के अभाव में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और निर्दोष लोगों की जान जा रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक चौकी और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.



Leave a Comment