Search

धनबादः राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सड़कों का हो रहा सौंदर्यीकरण

अधिकारियों को निर्देश देते डीडीसी

Dhanbad : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक अगस्त को आईआईटी-आईएसएम 45वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. धनबाद जिला प्रशासन ने बरवाअड्डा हवाई अड्डा से लेकर आईआईटी-आईएसएम कैंपस तक की सड़कों की सफाई और सौंदर्यीकरण का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. पूरे मार्ग को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन की टीम चौकस है. डीसी आदित्य रंजन के नेतृत्व में जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी सड़क मार्ग का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने मंगलवार को प्रशासनिक टीम के साथ निरीक्षण किया और रास्ते में पड़ने वाली दुकानों के मालिकों को साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिया.

डीडीसी ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की कोशिश है कि राष्ट्रपति का दौरा गरिमा और स्वच्छता के मानकों के अनुरूप हो. उन्होंने कहा राष्ट्रपति का यह दौरा धनबाद के लिए गौरव का विषय है और प्रशासनिक अमला पूरे समर्पण के साथ तैयारियों में जुटा है. दीक्षांत समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए जिले का हर सरकारी विभाग सक्रिय भूमिका निभा रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp