Search

धनबादः ट्रेनों में सक्रिय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर गिरफ्तार

Dhanbad : रेल पुलिस ने धनबाद होकर चलने वाली झारखंड व बिहार की यात्री ट्रेनों में सक्रिय संगठित लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरपीएफ ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से यात्रियों के लूटे गए पर्स, मोबाइल फोन, नकदी व कीमती जेवरात समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश में छापेमारी कर रही है. यह जानकारी मंगलवार को धनबाद रेल एसपी कैलाश करमाली ने दी. गिरफ्तार आरोपियों में विकास कुमार साव, रौनक कुमार, सचिन कुमार उर्फ कल्लू (तीनों धनबाद को) व बिहार के जहानाबाद निवासी आकाश कुमार साव शामिल हैं.


रेल एसपी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से बिहार और झारखंड के विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में सक्रिय था. गिरोह के सदस्यों ने 19-20 दिसंबर की रात टाटा-जयनगर एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रही महिला यात्रियों को निशाना बनाते हुए उनके पर्स, मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर ली. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी धनबाद के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के आसपास चेन पूलिंग कर ट्रेन से उतर गए. संदेह होने पर कुछ यात्रियों ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा और घने कुहासे का फायदा उठाकर सभी पास के जंगल में फरार हो गए.


घटना की सूचना मिलते ही रेल एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई. टीम ने तकनीकी साक्ष्य व गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घटना में शामिल पांच में से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 5 लेडीज पर्स, 2 चांदी की चेन, एक चांदी की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का सिक्का, पॉकेट पर्स में रखा आधार कार्ड, 1220 रुपये नकद, कपड़ों से भरे 3 पिट्ठू बैग, 4 मोबाइल फोन, हेडफोन, दो चश्मे, रोलगोल्ड का लॉकेट, कान के झुमके व कॉस्मेटिक सामान बरामद किया गया है.


रेल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इन्होंने बिहार से लेकर झारखंड तक कई ट्रेनों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. घटना से करीब 15 दिन पहले सभी आरोपी धनबाद के एक होटल में ठहरे थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp