Medininagar : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोड़ गांव के पास हाइवे पर मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. घटना दिन के करीब 3 बजे की है.स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. घायलों में एक चैनपुर थाना क्षेत्र के मझोली गांव निवासी निर्भय मेहता है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, दो लोग बाइक पर सवार होकर एनएच पर जा रहे थे, तभी जोड़ गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए. वहीं, कार पर सवार सभी तीन लोग सुरक्षित हैं. दुर्घटना के बाद इनमें से दो लोगों के मौके से भाग निकलने की सूचना है. पुलिस कार को जब्त कर थाना ले गई. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment