Dhanbad : धनबाद जिले के सिंदरी स्थित बीबीएम कॉलेज के समीप शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. डिनोबली स्कूल की वैन व स्कूटी के बीच टक्कर में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, स्कूल वैन पर सवार बच्चों व चालक को भी चोटें आई हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वैन स्कूल से बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए निकली थी. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी अचानक वैन से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पर सवार पुरुष व महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ ही देर बाद पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्कूल वैन में चालक सहित करीब 12 लोग सवार थे, जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे. दुर्घटना में वैन सवार बच्चे और चालक को भी चोटें आई हैं.
खबर मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment