Dhanbad : नववर्ष के जश्न में खलल डालने वाले तत्वों व अपराधियों के खिलाफ धनबाद पुलिस सख्त हो गई है. एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर बुधवार को धनबाद के व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में सिटी हॉक्स की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
CCR DSP सुमित कुमार के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों का भ्रमण किया. पुलिस की टीम हीरापुर, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, धनसार चौक, नया बाजार, सिटी सेंटर, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, स्टील गेट और सरायढेला होते हुए पुलिस केंद्र तक पहुंची. इस दौरान सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी देखकर आम जनता में सुरक्षा का भाव दिखा. वहीं, असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा रहा. डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि नए साल के स्वागत के दौरान शहर में शांति व सौहार्द बना रहे यही पुलिस की प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि आपराध पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों के बीच सुरक्षा का भरोसा जगाने के लिए यह गश्त की गई है. पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है. कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे नए साल का जश्न मर्यादित तरीके से मनाएं और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment