Dhanbad : धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में बुधवार को भगवती जागरण कमेटी की बैठक अध्यक्ष एसपी सोंधी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नववर्ष पर 1 जनवरी को मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए कई अहम निर्णय लिए गए. भक्तों को मां के दर्शन बिना किसी बाधा के हों इसके लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग लगाई गई है. प्रवेश के दौरान महिला और पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है.
नववर्ष के स्वागत के लिए पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है. मां का दरबार विशेष रूप से फूलों से सजाया गया है.भीड़ को नियंत्रित करने और भक्तों की सहायता के लिए शक्ति मंदिर कमेटी के सदस्य, पुरुष सेवादार और महिला सेवादार पूरे समय मुस्तैद रहेंगे. समिति ने समय के अनुसार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है. प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक राहुल भण्डारी, रूप किशोर टंडन व सोमनाथ प्रुथी, सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक रवि गंडोत्रा, दिनेश पुरी, अशोक अरोड़ा व दीपक चोपड़ा, सुबह 10:30 बजे से पट बंद होने तक अरुण भण्डारी, राजीव सचदेवा, साकेत सहनी, अरुण गुजराल, सुरेंद्र अरोड़ा, कनव बाली, ब्रजेश मिश्र, गौरव अरोड़ा, जीतेन्द्र मालाकार और धर्मेन्द्र कुमार तैनात रहेंगे. मंदिर कमेटी ने भक्तों से अनुशासन बनाए रखने और शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन करने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment