Dhanbad : श्रीराम सेना की धनबाद इकाई व अन्य सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को तुलसी दिवस मनाया. इस अवसर पर रणधीर वर्मा चौक पर लोगों के बीच तुलसी के पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया. श्रीराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदू परंपरा में तुलसी पूजन अत्यंत शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है, जो सुख-समृद्धि की देवी हैं. आयुर्वेद में भी तुलसी को महत्वपूर्ण औषधीय पौधा बताया गया है, जिसका उपयोग कई बीमारियों के उपचार में लाभकारी होता है.
उन्होंने कहा कि तुलसी का नियमित पूजन करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है और सुख-शांति व सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने लोगों से तुलसी दिवस के अवसर पर तुलसी पूजन करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूथ फोर्स धनबाद के अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा, महासचिव शंकर पांडे, वरीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा, महामंत्री चीकू कुमार, संगठन महामंत्री शुभम शर्मा, भाजपा ग्रामीण जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, जिला मंत्री प्रकाश बावरी, जय धरती मां फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार निषाद, संगीत सिंह सहित श्रीराम सेना व अन्य संगठनों के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment