Search

धनबादः निरसा में भव्य निशान यात्रा के साथ श्री श्याम अमृत महोत्सव का शुभारंभ

Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा में श्री श्याम नवम फाल्गुन अमृत महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य निशान यात्रा से हुआ. श्री श्याम दीवाने एग्यारकुंड के तत्वावधान में निकली निशान यात्रा आशीर्वाद मैरेज हॉल से शुरू होकर दादी मंदिर होते हुए नियामतपुर पहुंची. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. 151 भक्त हाथों में निशान लेकर भगवान श्री श्याम की भक्ति में लीन नजर आए. यात्रा के दौरान एक सुसज्जित वाहन पर श्री श्याम प्रभु की प्रतिमा को फूल-मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया था.


निशान पूजन के बाद श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ आगे बढ़ते रहे. यात्रा मार्ग पर भक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला. जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. भक्ति गीतों और जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा.

 

महोत्सव के दौरान शनिवार को मैथन के संजय चौक स्थित रॉयल इंटरनेशनल, चिरकुंडा में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर बाबा को रिझाने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक श्रेष्ठ दीक्षित (कानपुर) एवं अभिषेक नामा (जयपुर) अपनी प्रस्तुतियां देंगे. श्री श्याम दीवाने एग्यारकुंड मंडली की ओर से सभी श्रद्धालुओं से भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा श्री श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की गई है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp