Ranchi: मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में रांची पुलिस को सफलता हाथ लगी है. टीपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) से जुड़े एक सक्रिय उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को खलारी थाना क्षेत्र में उग्रवादियों द्वारा लेवी वसूली के उद्देश्य से फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद रांची के एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया.
जंगली और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टीपीसी के सब-जोनल कमांडर देव जी के दस्ते से जुड़े सक्रिय सदस्य लेवी वसूली के लिए जा रहे है.
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें टीपीसी से जुड़े एक उग्रवादी को धर दबोचा गया. हालांकि उसके अन्य साथी जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे.
गिरफ्तार नक्सली की पहचान सलमान खान के रूप में हुई है. पुलिस के सलमान टीपीसी के शीर्ष कमांडर देवा उर्फ दरोगा के सक्रिय दस्ते से जुड़ा हुआ है और संगठन के लिए लेवी वसूली तथा दहशत फैलाने जैसी गतिविधियों में शामिल था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment