Dhanbad : धनबाद शहर के बैंक मोड़ स्थित शांति भवन की छह बहुमंजिली इमारतें अब नगर निगम की जांच के दायरे में आ गई हैं. निगम की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि इन भवनों का निर्माण स्वीकृत नक्शे के अनुरूप नहीं किया गया है. इस संबंध में शांति भवन सोसाइटी के सचिव मुकेश कुमार को नोटिस जारी किया गया है. निगम ने सचिव को 25 जुलाई तक स्वीकृत नक्शे की छायाप्रति सहित अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. तय समय पर जवाब नहीं देने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 व झारखंड भवन उपविधि (बायलॉज) के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह मामला तब प्रकाश में आया जब मनोहर लाल सोनी ने नगर निगम में एक परिवाद पत्र दाखिल कर शिकायत की. उनका आरोप है कि भवन का मूल नक्शा केवल G+3 (तीन तल्ले) तक ही स्वीकृत था. लेकिन बिल्डर ने G+4, G+5, यहां तक कि G+7 तक का निर्माण करा दिया है. इससे पार्किंग की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. अग्निशमन जैसी आपात सेवा की पहुंच भी बाधित हो सकती है.
इस संबंध में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि शांति भवन सोसाइटी के बीडी नंबर पर झमाडा ने छह भवन नर्मदा, गोदावरी, सरस्वती, यमुना, कृष्णा और कावेरी का नक्शा स्वीकृत किया था. लेकिन स्थल निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण स्वीकृत नक्से से अधिक किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायत के आलोक में जांच की गई और निर्माण में अनियमितता मिलने पर नियमानुसार नोटिस भेजा गया है. नक्शे की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं निगम के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोसाइटी के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि इन इमारतों का निर्माण बिल्डर ने किया है. सोसाइटी के पदाधिकारी केवल बिजली, पानी, सुरक्षा जैसे सामान्य रखरखाव का कार्य देखते हैं. उन्होंने कहा कि निगम से प्राप्त जांच रिपोर्ट और नक्शे की प्रति देखने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुँचा जा सकता है.