Medininagar/Ranchi : पलामू में चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति के लिए अब लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पलामू में हुई चतुर्थ वर्गीय श्रेणी की नियुक्ति रद्द कर दी थी और जिला प्रशासन को फिर से विज्ञापन प्रकाशित कर छह माह के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की मंजूरी दे दी है.़
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था और मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया था. झारखंड के मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पलामू डीसी को लिखित परीक्षा के आधार पर चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति करने का निर्देश दिया है. इससे अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की उम्मीद है. अभ्यर्थियों की मांग थी कि नियुक्ति प्राप्त अंक के आधार पर ना कर लिखित परीक्षा के आधार पर की जाए. जिला प्रशासन ने पहले अंक के आधार पर नियुक्ति करने का प्रावधान किया था, लेकिन अब लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति होगी.