Search

धनबाद : पार्टी के अंदर मौजूद स्लीपर सेल की हो रही पहचान- बंधु तिर्की

Dhanbad : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी तथा नगर–प्रखंड स्तर के मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. 

 

बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी भूपेंद्र मरावी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो एवं धनबाद जिला के पर्यवेक्षक अशोक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

 

बैठक का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश सह-प्रभारी भूपेंद्र मरावी के दायित्व संभालने के बाद उनके प्रथम संगठनात्मक दौरे के क्रम में धनबाद जिला में कांग्रेस संगठन की स्थिति की समीक्षा करना रहा. और आगामी 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत विचार-विमर्श करना रहा. 

 

बैठक में भूपेंद्र मरावी ने निर्देश दिया कि कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर जिले की सभी पंचायतों एवं वार्डों में कांग्रेस का झंडा फहराया जाए. साथ ही पंचायत एवं वार्ड कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के आवासों पर भी कांग्रेस का झंडा लगाया जाए.

 

इसके अलावा बैठक में पार्टी के महत्वपूर्ण संगठनात्मक अभियान संगठन सृजन के तहत चल रही बी.एल.ए-2 की नियुक्ति प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की गई.

 

प्रभारी ने बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में कांग्रेस के जिला व प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

वहीं, बंधु तिर्की ने राहुल गांधी के बर्लिन में दिए गए भाषण पर भाजपा द्वारा जताए गए एतराज पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि देश में चर्चों पर आरएसएस और बजरंग दल द्वारा तोड़फोड़ की घटनाएं होती रही हैं.

 

यदि राहुल गांधी इस सच्चाई को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखते हैं तो इसमें क्या गलत है. उन्होंने सवाल किया कि चर्च में भजन-कीर्तन करना क्या धर्म के विरुद्ध है. भाजपा की मंशा कुछ और है जबकि राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

 

बंधु तिर्की ने भाजपा पर मनरेगा के नामकरण को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि इस योजना का श्रेय लेने की कोशिश गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर मौजूद स्लीपर सेल की पहचान की जा रही है और पार्टी को कमजोर करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp