Search

धनबाद : रेलवे स्टेशन पर 17.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Dhanbad :   रेल सुरक्षा बल (RPF) धनबाद की विशेष टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत रविवार देर रात धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर 17.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान झरिया कतरास मोड़ निवासी अजय कुमार शर्मा (23 वर्ष) के रूप में की गई है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह झारखंड से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था. 

 

संदेह होने पर ली गई बैग की तलाशी

जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आरोपी ट्रॉली बैग के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा था. टीम ने संदेह होने पर उसके बैग की तलाशी ली तो उससे 24 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की और 23 बोतल एमसी डॉवेल्स व्हिस्की बरामद की गई. जब्त शराब की कुल मात्रा 17.625 लीटर है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 16,700 बताई जा रही है. 

 

शराब के साथ तस्कर को उत्पाद विभाग को सौंपा

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पालिक मिंज, सहायक उपनिरीक्षक जीवलाल राम, प्रधान आरक्षी फूलचंद महतो और आरक्षी विवेक कुमार, संजीव कुमार व प्रमोद कुमार शामिल थे. टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब्त शराब के साथ उत्पाद विभाग को सौंप दिया है, जहां से आगे की विधिक कार्रवाई और जांच जारी है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp