Search

धनबादः निरसा में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, सेंधमारी कांड का भी खुलासा

Dhanbad : निरसा अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. पहली कार्रवाई में पुलिस ने ब्राउन शुगर के धंधे में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया. वहीं, दूसरी कार्रवाई में सेंधमारी कांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी.


 उन्होंने बताया कि चिरकुंडा (कुमारधुबी ओपी) पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुमारधुबी स्थित केएफएस फैक्ट्री के पास ब्राउन शुगर का अवैध सौदा हो रहा है. इस पर टीम गठित कर शुक्रवार की शाम छापामारी की गई. पुलिस ने धंधे में लिप्त युवक दीपक यादव उर्फ टिपू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह फिटर लाइन का रहने वाला है. तलाशी में उसके पास से 22 पुड़िया ब्राउन शुगर (करीब 5.2 ग्राम) बरामद किया गया. पूछताछ में दीपक यादव ने अवैध कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने एक सहयोगी का नाम भी बताया है. दीपक का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ वर्ष 2017 व 2020 में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.


पुलिस की दूसरी कार्रवाई एमपीएल ओपी क्षेत्र में पिछले 4 अक्टूबर को हुई सेंधमारी से जुड़ी है. बेलडांगा निवासी सुब्रत तिवारी के घर में चार अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की थी.मामले में थाना में कांड संख्या 316/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को मदनपुर निवासी संदेही शेख अजीबुल (38) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और सहयोगियों के नाम भी बताए. उसकी निशानदेही पर उसके घर से करीब 17 ग्राम की सोने की चेन और लगभग 3 ग्राम की सोने की कानबाली बरामद की गई. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp