Dhanbad : झरिया क्षेत्र में कोयला खनन से जुड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवाप्रभा पर रैयती भूमि पर अतिक्रमण व ओबी डंप करने का गंभीर आरोप लगा है. मामले की जांच के लिए विधानसभा की विशेष समिति और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को विभिन्न इलाकों का दौरा कर निरीक्षण किया. समिति ने सुरंगा, पहाड़ी गोड़ा, जीना गोड़ा, नुनुडीह, मुहल्बनी, भौरा गौरखूंटी, भौरा 12 नंबर, परिसियाबाद व जहाज टांड़ सहित कई इलाकों में जाकर जांच की. ओबी डंपिंग व खनन कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया.
जैसे ही विशेष टीम आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों के साथ सुरंगा पहुंची, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों कंपनी पर जमीन हड़पने और विस्थापितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख सिंदरी एसडीपीओ ने हस्तक्षेप कर ग्रामीणों को शांत कराया. तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची विशेष टीम में संयोजक मथुरा महतो, सदस्य अरूप चटर्जी, राज सिन्हा, उमाकांत रजक, चंद्रदेव महतो, सुदीप गुड़िया व धनंजय सोरेन शामिल हैं. समिति आने वाले दिनों में अपनी रिपोर्ट सदन में पेश करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment