Search

रांची में 125 करोड़ का ट्रैफिक चालान बकाया,  कॉल सेंटर से वसूली की तैयारी

Ranchi : राजधानी रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की लापरवाही अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. शहर में अब तक 13 लाख चालान बकाया हैं, जिनकी कुल रकम करीब 125 करोड़ रुपये हो चुकी है.


कॉल सेंटर से होगी वसूली

ट्रैफिक पुलिस अब बकाया वसूलने के लिए कॉल सेंटर खोलने जा रही है. यहां से बकायेदार वाहन चालकों को फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप मैसेज भेजकर चालान भरने की जानकारी दी जाएगी.


लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई वाहन चालक तीन बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ेगा, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित (Suspend) कर दिया जाएगा.

 

साल 2024 में 3588 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए.

साल 2025 में अब तक 1336 लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं.


फर्जी गाड़ियों पर भी कटे चालान

कई बार फर्जी नंबर प्लेट की वजह से गलत गाड़ियों पर चालान कट जाता है. इसे रोकने के लिए पुलिस ने सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की वेबसाइट से लिंक करने का अनुरोध किया है. इससे फर्जी चालान की समस्या कम होगी.

 

जल्द शुरू होगा कॉल सेंटर

ट्रैफिक पुलिस का कॉल सेंटर अगले कुछ हफ्तों में काम करना शुरू कर देगा. रोजाना सैकड़ों लोगों से संपर्क कर उन्हें चालान भरने की जानकारी दी जाएगी और समय पर जुर्माना न भरने पर कार्रवाई की जाए

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp