Search

धनबादः परीक्षा में सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछे जाने पर SSLNT कॉलेज की छात्राओं ने किया हंगामा

 Dhanbad : धनबाद के SSLNT महिला कॉलेज में छात्राओं ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. ये छात्राएं बीए इंग्लिश ऑनर्स की हैं. उनका आरोप है कि परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गए हैं. इसके विरोध में छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्राओं के समर्थन में विभिन्न छात्र संगठनों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और कॉलेज प्रशासन का पुतला दहन किया.


  छात्राओं का कहना है कि सिलेबस के अनुसार उन्हें कंटेंट राइटिंग पढ़ाया गया था. लेकिन प्रश्नपत्र में सवाल पूरी तरह से टेक्निकल राइटिंग से संबंधित थे, जो उनके सिलेबस से बाहर के हैं.छात्राओं ने इसे कॉलेज प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए तत्काल परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. उनकी मुख्य मांग है कि कॉलेज प्रशासन इस गलती को स्वीकारे और उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा परीक्षा नहीं कराई गई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा. फिलहाल, इस संबंध में कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp