Dhanbad : धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया. थानों की व्यवस्था, लंबित मामलों की स्थिति और पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की गहनता से समीक्षा की. उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए. एसएसपी सबसे पहले सरायढेला थाना पहुंचे. इसके बाद साइबर थाना का निरीक्षण किया. साइबर थाना में उन्होंने थाने की व्यवस्था, लंबित मामलों की प्रगति और तकनीकी उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया.
उन्होंने साइबर डीएसपी संजीव कुमार को निर्देश दिया कि साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए तकनीकी जांच प्रक्रिया को और तेज करें. कहा कि डिजिटल ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जी कॉल जैसे अपराधों में विशेष सतर्कता बरतें और रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाया जाए. साथ ही साइबर थाना के पुलिसकर्मियों को जनता से संवेदनशील व्यवहार करने और साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताने के निर्देश दिए.
इसी क्रम में एसएसपी ने धनबाद थाना और सरायढेला थाना का भी निरीक्षण किया.यहां उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, फाइलों के रख-रखाव और अभिरक्षा कक्ष की स्थिति की जांच की. साथ ही थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया.निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसएसपी ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment