Search

हीरो हॉकी इंडिया लीग 2026 के लिए पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी पूरी

  • विदेशी सितारों और जूनियर खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने लगाया बड़ा दांव
  • लियम हेंडरसन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, वहीं विवेक लाकड़ा जूनियर्स में सबसे महंगे रहे

Ranchi : हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज नई दिल्ली में हुई. ऊर्जावान माहौल में हुई इस प्रक्रिया में आठों टीमों ने अपनी रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा. 

Uploaded Image

करीब 100 खिलाड़ी बोली के लिए आए और फ्रेंचाइजियों ने 4 करोड़ रुपये की सैलरी कैप के भीतर रहकर विदेशी दिग्गजों और भारतीय जूनियर प्रतिभाओं पर जमकर बोली लगाई.

Uploaded Image

हीरो एचआईएल गवर्निंग काउंसिल ने यूपी रुड़्राज फ्रेंचाइजी की कमान अपने हाथ में ले ली है. जब तक नया मालिक सामने नहीं आता, टीम इसी नाम से खेलेगी और संचालन परिषद करेगी.


  • लियम हेंडरसन (ऑस्ट्रेलिया, मिडफील्डर) – वेदांता कलिंग लांसर्स ने 42 लाख में खरीदा
  • सेंडर डी वीज़न (नीदरलैंड्स, डिफेंडर) – तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 36 लाख में खरीदा
  • थीस प्रिंज (जर्मनी) – HIL गवर्निंग काउंसिल ने 36 लाख में लिया
  • विवेक लाकड़ा (भारतीय गोलकीपर) – बेस प्राइस 2 लाख, पर बोली बढ़ते-बढ़ते 23 लाख तक गई. अंत में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने खरीद लिया.
  • अद्रोहित एक्का (मिडफील्डर) – JSW और तमिलनाडु के बीच कांटे की टक्कर, अंत में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 11 लाख में लिया.
  • अजीत यादव (फॉरवर्ड) – 2 लाख बेस प्राइस से बढ़कर 11.5 लाख तक पहुंचे, गवर्निंग काउंसिल ने खरीदा.
  • सुशील धनवार (मिडफील्डर) – तमिलनाडु ने 2 लाख में लिया.
  • केतन कुशवाहा (14 वर्षीय फॉरवर्ड) – सबसे कम उम्र का खिलाड़ी, बंगाल टाइगर्स ने 2.5 लाख में खरीदा.
  • कूपर बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया) – कलिंग लांसर्स ने 34.5 लाख में खरीदा.
  • रूपिंदर पाल सिंह (वरिष्ठ भारतीय ड्रैगफ्लिकर) – पिछले सीजन बंगाल टाइगर्स को खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान को SG पायपर्स ने 12 लाख में लिया.


इस बार साफ दिखा कि फ्रेंचाइजियां युवा भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना चाहती हैं. वहीं, विदेशी अनुभवी खिलाड़ियों पर भी बोली लगी, जिससे टीमों ने अनुभव और युवा जोश का संतुलन बनाया.

  • HIL गवर्निंग काउंसिल (पूर्व में UP Rudras):  थेइस प्रिंज और अजीत यादव जैसे नए चेहरे शामिल.
  • हैदराबाद तूफान: पूरी टीम पहले जैसी, कोई नई खरीद नहीं.
  • JSW सूरमा हॉकी क्लब: सिर्फ एक नया नाम – जीतपाल (3.2 लाख).
  • रांची रॉयल्स: विदेशी खिलाड़ियों के साथ लुइक लुपार्ट, सैम लेन, जैक वॉलर जैसे नए खिलाड़ी जोड़े.
  • SG पायपर्स: रूपिंदर पाल सिंह (12 लाख) और रोमेन डुवेकोट (10 लाख) जैसी बड़ी खरीद.
  • श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स: विवेक लाकड़ा (23 लाख) और 14 वर्षीय केतन कुशवाहा (2.5 लाख) आकर्षण का केंद्र रहे.
  • तमिलनाडु ड्रैगन्स: सेंडर डी वीजन (36 लाख) और अद्रोहित एक्का (11 लाख) जैसे सितारे जोड़े.
  • वेदांता कलिंग लांसर्स: लियम हेंडरसन (42 लाख) और कूपर बर्न्स (34.5 लाख) ने टीम को मजबूत बनाय.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp