Dhanbad : धनबाद शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को व्यस्त चौक-चौराहों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सड़क पर पार्किंग व जाम की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिये. एसएसपी ने सबसे पहले श्रमिक चौक का निरीक्षण किया. इसके बाद वे स्टेशन रोड, गया पुल, स्टील गेट और गोविंदपुर मोड़ सहित उन स्थानों पर पहुंचे जहां अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है.
उन्होंने मौके पर मौजूद ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम लोगों को किसी भी हालत में जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़े, इसे सुनिश्चित करें. एसएसपी ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग, ठेला-खोमचा और अनियंत्रित वाहनों को जाम का मुख्य कारण बताया. उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आदेश देते हुए थाना प्रभारियों को सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही व्यस्त इलाकों में पीक आवर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की बात कही.
इस दौरान एसएसपी ने स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत कर उनके सुझाव भी लिए और भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में शहर की यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जाम से निजात दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है. यदि कहीं भी लापरवाही पाई गई तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई तय है. उन्होंने गोविंदपुर मोड़ के हाईवे पर खड़े करीब आधा दर्जन ऑटो को जब्त करने का आदेश दिया. सभी ऑटो को जब्त कर गोविंदपुर थाना भेजा गया. एसएसपी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो व टोटो चालकों के खिलाफ जांच अभियान तेज करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment