Search

धनबादः SSP की हिदायत- जमीन दलालों से दूर रहें थानेदार

पहली मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिया निर्देश

Dhanbad : धनबाद के नवपदस्थापित एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में अपराध नियंत्रण को लेकर पहली मासिक समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मई में दर्ज कांडों में से कम से कम 20 प्रतिशत मामलों का निष्पादन जून के अंत तक हर हाल में करें. एसएसपी ने स्पष्ट किया कि शिकायत लेकर थाना आने वाले आम लोगों को एक थाना से दूसरे थाना का चक्कर नहीं काटना पड़े इसके लिए सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि उन्हें सही और समय पर न्याय मिले.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एसएसपी ने कहा कि हाल के दिनों में जमीन विवाद से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. इसे लेकर थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी परिस्थिति में किसी जमीन दलाल के साथ न तो बैठक करें और न ही कोई सांठगांठ रखें. यदि कोई थाना प्रभारी या पुलिसकर्मी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उनकी थानेदारी भी जा सकती है.

उन्होंने यह भी कहा कि SI और ASI स्तर के अधिकारियों की परफॉर्मेंस की नियमित जांच की जाएगी. अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस गश्ती 24 घंटे जारी रहनी चाहिए. बैठक में कई थाना प्रभारियों के पिछले तीन माह के प्रदर्शन की समीक्षा भी की गई. जिसमें कुछ का प्रदर्शन असंतोषजनक पाया गया. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. जिन अधिकारियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है उन्हें जिला मुख्यालय स्तर से प्रोत्साहन के लिए अनुशंसा की जाएगी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp