Dhanbad : धनबाद के जिले के गोंदुडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी. आवारा कुत्तों के झुंड ने सात साल की बच्ची पर हमला कर दिया. घटना भोलेनाथ बसरिया चार नंबर दुर्गा मंदिर के पास हुई. जानकारी के अनुसार, छोटू यादव की बेटी राधिका कुमारी सुबह शौच के लिए घर से बाहर गई थी. तभी 4-5 आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को कुत्तों के चंगुल से बचाया. उसकी हालत गंभीर है.
स्थानीय लोगों की मदद से परिजन बच्ची को तुरंत एसएनएमएमसीएच ले गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया. पिता छोटू यादव ने बताया कि इलाके के लगभग 60 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं है. लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा हाल ही में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते छोड़े गए, जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि इलाके में आवारा कुत्तों को तत्काल पकड़ा जाए और सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं. ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment